टेक्नोलॉजी का जमाना है और टेक्नोलॉजी के चलते लोगों को एक कम्फर्टेबल लाइफ तो मिली है। मगर इसके साथ ही कई तरह के अपराध भी बढ़ गए हैं। इन्हीं में से एक है डिजिटल अरेस्ट। डिजिटल अरेस्ट के मामले थमने के नाम नही ले ले रहे है। ताजा मामला जोधपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां साइबर ठगों ने इस बार एक सरकारी डॉक्टर को 24 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर के रखा और इसके साथ ही साइबर ठगों ने डॉक्टर से 9 लाख रुपये ठग लिए। डिजिटल ठगों ने डॉक्टर से कहा कि आपके नाम का दिल्ली से थाईलैंड कोई पार्सल बुक है। पार्सल को दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है। इसमें एमडी ड्रग्स और 3 पाकिस्तान के पासपोर्ट के अलावा दूसरे आपत्तिजनक सामान हैं। पाकिस्तान से फंडिंग और ह्यूमन ट्रैफिकिंग के नाम पर भी डाक्टर को डराया गया । इसके बाद डॉक्टर से 9 लाख रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर करवा लिए। डॉक्टर ने 8 अक्टूबर को सदर कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। ACP मंगलेश चुड़ावत ने बताया की नागौरी गेट स्थित महावतों की मस्जिद के पास रहने वाले डॉ. मो. शाकिर गौरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में लिखा है कि वह बालेसर में जनरल फिजिशियन हैं। उनके पास 6 अक्टूबर को दोपहर 2.57 बजे मोबाइल पर वॉयस कॉल आया। कॉल करने वाले ने किसी पार्सल के बारे में बताया। उसने किसी पार्सल को उनके नाम से बुक होने की बात कही। उन्होंने ऐसा कोई पार्सल बुक नहीं होने का बोला। इस पर कॉलर ने कहा- आपके नाम से दिल्ली से थाईलैंड कोई पार्सल बुक है और यह दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है। पार्सल में 5 पासपोर्ट, 3 क्रेडिट कार्ड, 4.2 किलो कपड़े, 1 लैपटॉप और 1.4 ग्राम एमडी ड्रग्स है। डॉक्टर के वापस मना करने पर कॉलर ने कॉल को ट्रांसफर कर दिया। फिर डॉक्टर को डराया गया जिस डॉक्टर ने अपने खाते से पैसे ट्रांसफर कर दिए फिलहाल पुलिस पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है ।
- Home
- राजस्थान
- _जयपुर
- __अलवर
- __दौसा
- __जयपुर
- __झुंझुनू
- __सीकर
- _जोधपुर
- __बाड़मेर
- __जैसलमेर
- __जालौर
- __जोधपुर
- __पाली
- __सिरोही
- _भरतपुर
- __भरतपुर
- __धौलपुर
- __करौली
- __सवाई माधोपुर
- _अजमेर
- __अजमेर
- __भीलवाड़ा
- __नागौर
- __टोंक
- _कोटा
- __कोटा
- __बूंदी
- __झालावाड़
- __बारां
- _बीकानेर
- __बीकानेर
- __चूरू
- __श्रीगंगानगर
- __हनुमानगढ़
- _उदयपुर
- __उदयपुर
- __चित्तौड़गढ़
- __भीलवाड़ा
- __राजसमंद
- __सलूम्बर
- _सीकर
- __सीकर
- __श्रीमाधोपुर
- __फतेहपुर शेखावाटी
- __लक्ष्मणगढ़
- _बांसवाड़ा
- __बांसवाड़ा
- __डूंगरपुर
- __प्रतापगढ़
- _पाली
- __पाली
- __सिरोही
- __जालौर
- __ब्यावर
- देश-विदेश
- नौकरी
- एस्ट्रो
- फेक्ट चैक
0 Comments