निलंबित सभापति ममता चौधरी ने BJP पर लगाएं गंभीर आरोप !

अगर बीजेपी ज्वाइन कर लेती तो सभापति का पद बना रहता - ममता चौधरी



दौसा नगर परिषद सभापति ममता चौधरी के डीएलबी द्वारा निलंबन आदेश के बाद ममता चौधरी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है जहां उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पास बीजेपी ज्वाइन करने के लिए फोन आए थे यदि वह ज्वाइन कर लेती तो सभापति का पद बना रहता । इसके साथ ही उनका एक और बड़ा बयान चर्चा में है जिसमे वो बता रही है की बीजेपी का अगला टारगेट बांदीकुई नगर पालिका हो सकता है। दरअसल दौसा नगर परिषद सभापति ममता चौधरी का सभापति पद से निलंबन आदेश कल स्वास्थ्य शासन विभाग जयपुर के निदेशक कुमार पाल गौतम द्वारा जारी करने के बाद जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है जिसके चलते अब निलंबित सभापति ममता चौधरी का एक बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगा दिए। दौसा नगर परिषद से निलंबित सभापति ममता चौधरी ने कहा है कि उनके ऊपर जितने भी इल्जाम लगाए गए हैं तमाम इल्जाम बी बुनियाद और झूठे हैं बल्कि सच तो यह है कि उनको बीजेपी ज्वाइन करने के लिए भाजपायों द्वारा फोन करके बोला जा रहा था ममता चौधरी की माने तो उनको फोन पर यह भी कहा जा रहा था कि सभापति का पद आपका उसे सूरत में बरकरार रहेगा जब आप बीजेपी ज्वाइन कर लेंगे । उधर इस बात के जवाब में ममता चौधरी ने कहा है कि हम लोग लंबे समय से कांग्रेसी हैं और हम बीजेपी ज्वाइन नहीं कर सकते और ना कभी भविष्य मैं बीजेपी ज्वाइन करूंगी बस इसी बात का खामियाजा भुगतते हुए उनका सभापति पद से ले निलंबन हुआ है । खुद के निलंबन के मामले में ममता चौधरी ने यहां तक कह दिया कि सबसे पहले कांग्रेस से लालसोट नगर पालिका अध्यक्ष रक्षा मिश्रा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बुलाया गया उसके बाद महवा नगर पालिका अध्यक्ष नर्मदा देवी गुर्जर पर आरोप लगाते हुए उन्हें नगर पालिका अध्यक्ष पर से निलंबित किया गया । और अभी कुछ ही दिन बीते थे की दौसा नगर परिषद सभापति पर आरोप लगाते हुए मुझे भी सभापति के पद से निलंबित कर दिया है । अब ऐसा लगता है कि अगला टारगेट बांदीकुई नगर पालिका है । ध्यान रहे बांदीकुई नगरपालिका में कांग्रेस अध्यक्ष इंदिरा बैरवा कामकाज संभाल रही है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack