काल बनकर घुसा डंपर 5 की ली जान |

 5 की मौत का कारण कौन ? ब्रेक फेल या नशे में ड्राइविंग !


दौसा जिले के लालसोट शहर में बीते कल हुए हादसे में पांच लोगों की मौत और 10 लोग गंभीर घायल होने के मामले में अब पुलिस जांच में जुटी है जहां बड़ा सवाल पुलिस पर यह भी खड़ा होता है कि जब शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक है तो आखिर कैसे शहर के बीचो-बीच से बजरी के अवैध और ओवरलोड वाहन थाने के आगे होकर निकल जाते हैं । और जिम्मेदार आंखों पर पट्टी बांधकर बैठ जाते हैं । दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कमल मीणा के नेतृत्व में थाने पर धरना देकर इसलिए रोष व्यक्त किया क्योंकि लालसोट शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 8:00 से और रात 8:00 तक वर्जित है बावजूद उसके शहर में एक भारी वाहन प्रवेश करता है और कई लोगों की जिंदगियां लीन लेता है । मामला करीबन 12:15 बजे के आसपास का है जब रोडी से भरा एक डंपर लालसोट घाटा बालाजी की ढलान से लालसोट की तरफ आ रहा था जहां उसके अचानक ब्रेक फेल होने की वजह से कई मोटरसाइकिल स्वरों को इस डंपर ने रोंद डाला जिसके बाद आगे जाते इसने एक बस को भी टक्कर मारी। जिसके चलते डंपर की स्पीड धीमी हुई । गनीमत यह रही कि उस समय बस में कोई सवारियां नहीं बैठी थी । जब एक डंपर घाटा की ढलान उतरते समय ब्रेक फेल का शिकार हो गया और उसने अपना संतुलन होते हुए लालसोट शहर में खड़े कुछ बाइक सवार को टक्कर मारी जिसके चलते 5 लोगों की मौत हो गई और 10 घायलों को लोगों को लालसोट के जिला अस्पताल में भी भर्ती करवाया है जहां उनकी भी हालत नाजुक बनी हुई है । इधर इस दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने हजारो की संख्या में लालसोट थाने का घेराव शुरू कर दिया जिसके चलते पुलिस के हाथ पांव भी फूल गए , क्योंकि पिछले कई महीनो से भारी वाहनों के शहर में प्रवेश करने पर रोक लगी हुई थी, और शहर में दुर्घटना का कारण भी भारी वाहन ही बना। उधर लोगों ने लालसोट थाने पर लगातार प्रदर्शन जारी रखा । जहां लालसोट थाना अधिकारी महावीर सिंह मोर्चा संभाला और बाद दौसा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के जाने के बाद गतिरोध टूटा और जनता और प्रशासन के बीच समझा इसके प्रयास किए गए। इधर दौसा एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि लालसोट में हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 10 घायलओ का इलाज जयपुर दौसा और लालसोट में जारी है। हालांकि पुलिस अब जांच में जुटी है की दुर्घटना में ब्रेक फेल होने के वजह से हुई या डंपर चालक शराब के नशे में था । बताया तो यह जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के बाद रोडी के डंपर ने कई मोटरसाइकिल एक पिकअप और बस को टक्कर मारी,जिससे कई लोग तो इस डंपर के नीचे दब गए। जिसमें मरने वालों 5 लोगों में रेवडमल,लक्ष्मी,राम हरि योगी,महेश शर्मा और चौथी देवी शामिल है। थाने पर प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोगों ने थाने के सामने रोड जाम कर अवैध और ओवरलोड डंपरों के शहर में आने पर रोक के बावजूद भी शहर में कैसे आने की बात को लेकर लोगों का गुस्सा थाने पर फूटा । जहां लोगों ने लालसोट थाने पर आरोप लगाया है कि लालसोट थाना पुलिस टोल पर जाकर उगाही करने में व्यस्त हो जाती है और शहर वासी भगवान भरोसे जीने को मजबूर । हालांकि इस सारे मामले में दौसा एडिशनल लोकेश सोनवाल के हस्तक्षेप के बाद लोगों को समझा कर जाम भी खुलवा दिया गया और भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो उसके लिए ठोस कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया । लेकिन लोगों की बड़ी मांग यह भी रही की इस सारे हादसे में पुलिस की भूमिका की भी निष्पक्ष जांच हो तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए |

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack