राजस्थान में SI भर्ती रद्द होने का खतरा! किसी भी पल आ सकता है फैसला!

इन दिनों राजस्थान में पिछले कुछ सालों में हुई कई भर्तियों में भ्रष्टाचार की परतें तेजी से खुल रही हैं। इन भर्तियों में भ्रष्टाचार के महारथियों की लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं। इन खुलासों और गिरफ्तारियों के बीच सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि युवाओं के करियर से खिलवाड़ करने वाली बड़ी मछलियां भी सलाखों के पीछे जाने लगी हैं। जांच एजेंसी एसओजी का अब तक का सफर यह है कि उसने लीक पेपर के जरिए आरपीएससी में एंट्री कर एसएचओ बनने वाले 42 प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर समेत 70 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि लंबी छलांग यह है कि आरपीएससी का पूर्व सदस्य भी अब एसओजी की गिरफ्त में है। प्रदेश के बहुचर्चित सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में एक बार फिर बड़ा खुलासा हुआ है। एसओजी ने आरपीएससी के पूर्व सदस्य के बेटे और बेटी समेत पांच प्रशिक्षु एसआई को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों ने पिता के आरपीएससी कार्यकाल के दौरान लिखित परीक्षा पास की थी। जिसके बाद अब पेपर लीक मामले में पिता, बेटी और बेटा तीनों ही सलाखों के पीछे जाएंगे। इससे पहले रामूराम राईका को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पिछले रविवार को एसओजी ने सब इंस्पेक्टर लीक मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें पूर्व आरपीएससी सदस्य रामू राम राईका और उनके बेटे व बेटी शामिल हैं। रामू राम राईका की बेटी शोभा राईका ने आरपीएससी इंटरव्यू में पांचवीं और बेटे ने 40वीं रैंक हासिल की थी। हालांकि जब एसओजी ने दोनों की परीक्षा ली तो वे फेल हो गए। राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने गिरफ्तार पांचों आरोपियों के वर्ष 2021 के पेपर के अंक भी पता किए। इस दौरान पता चला कि इन पांचों के अंक चौंकाने वाले थे। एसओजी ने जब इनका दोबारा पेपर लिया तो ये लोग 20 फीसदी अंक भी नहीं ला पाए। गिरफ्तार शोभा राईका ने इंटरव्यू में 50 में से 34 अंक हासिल किए थे। उसे 5वीं रैंक मिली थी। इसमें शोभा को हिंदी में 188 अंक मिले थे। एसओजी ने शोभा का दोबारा पेपर लिया जिसमें उसे हिंदी में 200 में से 24 और सामान्य ज्ञान में 200 में से 34 अंक मिले। शोभा के भाई देवेश राईका ने इंटरव्यू में 50 में से 28 अंक प्राप्त कर 40वीं रैंक हासिल की थी। एसओजी ने जब देवेश का दोबारा पेपर लिया तो उसे हिंदी में 200 में से 69 और सामान्य ज्ञान में 200 में से 59 अंक मिले थे। राजस्थान एसआई भर्ती लीक मामले में आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामू राम राईका की गिरफ्तारी के बाद कई और खुलासे होने की संभावना है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब एसआई भर्ती का भविष्य क्या होगा? जानकारी के मुताबिक अब एसआई भर्ती रद्द हो सकती है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। जानकारी के मुताबिक अब सरकार किसी भी क्षण इस मामले में बड़ा फैसला ले सकती है। भर्ती रद्द करने को लेकर जब एसओजी कप्तान वीके सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारा काम अनुसंधान करना है। भर्ती रद्द करनी है या नहीं, यह निर्णय लेने का अधिकार सरकार का है। इस भर्ती में बड़े पैमाने पर गलत साधनों का इस्तेमाल किया गया है। राजस्थान के तमाम नकल माफिया गिरोहों ने पेपर लीक करके और डमी अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में बिठाकर बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की हैं।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack