डोटासरा ने सरकार को दी चुनौती कहा- दम है तो करके दिखाओ ये..

 सीकर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा खुलकर बीजेपी पर हमलावर दिखे। जिला कोर्ट में अपने पुराने साथी अधिवक्ताओं से वो मुलाकात करने आए थे इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हो रहे चुनाव में कांग्रेस का ही माहौल है, इस बार बीजेपी का सफाया तय है। उन्होंने बीजेपी शासित कई राज्यों के सीएम पर सवाल उठाए, उन्होंने कहा राजस्थान और एमपी में भी केन्द्र की सरकार ने डमी सीएम बिठा दिया है और ब्यूरोक्रेट्स के जरिए दिल्ली से ही सरकार चलाई जा रही है। वहीं लोकेश शर्मा को लेकर जब सवाल किया गया तो डोटासरा जी चुप्पी साध गए।



Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack