Championship 2024 Game 14: गुकेश ने रचा इतिहास, बने सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन!!!

Championship 2024 Game 14: गुकेश ने रचा इतिहास, बने सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन
Gukesh D vs Ding Liren: शतरंज की बिसात पर एक-दूसरे को परखने के तीन सप्ताह बाद, विश्व चैंपियन डिंग लिरेन और भारत के 18 वर्षीय चैलेंजर गुकेश, आज सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप के गेम 14 में अपने भाग्य का फैसला देख सकते हैं. भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने इतिहास रच दिया है. गुकेश सबसे कम उम्र में फिडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने सिर्फ 18 साल की उम्र में ही फिडे वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. 14वीं बाजी में उन्होंने चीन के गत चैंपियन डिंग लिरेन को हराया है. 13वीं बाजी तक दोनों का स्कोर 6.5-6.5 था, ऐसे में 14वीं बाजी जीतने के साथ ही गुकेश ने चैंपियनशिप अपने नाम की है. गुकेश 18वें विश्व चैंपियन हैं. विश्वनाथन आनंद के बाद गुकेश दूसरे भारतीय हैं, जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. विश्वनाथन आनंद 2000-2002, 2007-2013 तक विश्व चैंपियन रहे थे. डिंग लिरेन की कोशिश थी कि वो मुकाबले को टाई ब्रेकर तक लेकर जाए, लेकिन गुकेश ने आज क्लासिकल चेस में उन्हें हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की.

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack