महाकुंभ मेले में सामुदायिक रसोई से मिलेगा मुफ्त भोजन

महाकुंभ मेले में सामुदायिक रसोई से मिलेगा मुफ्त भोजन 
उत्तर प्रदेश  सरकार प्रयागराज संगम तट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सामुदायिक रसोई की शुरुआत कराने जा रही है। इसकी जिम्मेदारी नगर विकास विभाग को सौंपी गई है। इसके माध्यम से रोजाना 5000 श्रद्धालुओं को मुफ्त भोजन कराया जाएगा ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ। महाकुंभ मेला- 2025 प्रयागराज के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण को सामुदायिक किचन और भोजन वितरण केंद्र की स्थापना के लिए 2280 वर्ग मीटर भूमि 30 साल के लिए लीज पर दी जाएगी। राज्य सरकार का मानना है कि प्रयागराज संगम तट श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है । इसीलिए उनके लिए वहीं पर सामुदायिक किचन की शुरुआत करते हुए श्रद्धालुओं को यह मुफ्त खान-पान की सुविधा दी जाए, जिससे उन्हें भटकना न पड़े। प्रयागराज मेला प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इस परियोजना को मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। इसके लिए करछना
तहसील के अरैल मेला क्षेत्र की 85880 वर्ग मीटर भूमि में से 2280 वर्ग मीटर भूमि इसके लिए दी जाएगी। प्रयागराज मेला प्राधिकरण इस सामुदायिक किचेन के लिए गुणवत्ता नियंत्रण, पर्यवेक्षण और निगरानी सुनिश्चित करेगा।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack