राकेश शर्मा के बाद कोई भारतीय कब अंतरिक्ष में जा पाएगा और कब होगा अपना स्पेस स्टेशन?

राकेश शर्मा के बाद कोई भारतीय कब अंतरिक्ष में जा पाएगा और कब होगा अपना स्पेस स्टेशन?
इस साल जून में सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन गए थे.

यह एक टेस्ट मिशन था, जिसमें उन्हें आठ दिन के बाद वापस धरती पर लौटना था, मगर यान में कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते उसे वापसी के लिए सुरक्षित नहीं माना गया जिसकी वजह से उनकी वापसी अब तक नहीं हो पाई है.
इन सबके बीच भारत का अंतरिक्ष मिशन भी लगातार चर्चा में है. भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम पिछले कुछ साल में बहुत आगे बढ़ चुका है. इसरो ने चंद्रयान, मंगलयान और चंद्रयान-3 जैसे मिशन के साथ अपनी पैठ बनाई है.
हालांकि, इसरो ने अब तक किसी इंसान को अंतरिक्ष नहीं भेजा है, लेकिन गगनयान मिशन के तहत ऐसा करने की भारत की तैयारियां तेज़ हैं.

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack