कपिल ने फिर पहुंचाया नेटफ्लिक्स की ब्रांडिंग को नुकसान ।

कपिल ने फिर पहुंचाया नेटफ्लिक्स की ब्रांडिंग को नुकसान । 
अमेरिकी ओटीटी नेटफ्लिक्स की भारतीय टीम में हिंदी के जानकारों की कमी इसकी ब्रांडिंग पर बहुत भारी पड़ रही है। हिंदी के हास्य, व्यंग्य और उपहास में अंतर न समझ पाने वाली इस सीरीज की टीम ने एक बार फिर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' का गुड़ गोबर कर दिया है। इस एक शो ने नेटफ्लिक्स की ब्रांडिंग को जितना ज्यादा नुकसान हाल के दिनों में पहुंचाया है, उतना शायद ही किसी दूसरे शो ने पहुंचाया हो। कहते हैं कि हास्य और मजाक तभी तक अच्छा लगता है, जब तक किसी का दिल न दुखाया जाए। किसी को अपमानित किया जाना मजाक नहीं होता, लेकिन कपिल शर्मा ने अपने शो के ताजा एपिसोड में निर्माता- निर्देशक एटली के साथ जो किया है, वह शर्मनाक है। कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा अपने शो में आए मेहमानों के साथ हंसी-मजाक करते नजर आते रहते हैं।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack