केजरीवाल-आतिशी को 'सुप्रीम' राहत, मानहानि मामले में कार्यवाही पर चार हफ्ते की रोक बढ़ाई

केजरीवाल-आतिशी को 'सुप्रीम' राहत, मानहानि मामले में कार्यवाही पर चार हफ्ते की रोक बढ़ाई

केजरीवाल ने दावा किया था कि भाजपा ने अग्रवाल समाज के 50 फीसदी वोट लिस्ट से कटवा दिए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्रियों आतिशी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मानहानि मामले की कार्यवाही पर रोक लगाते हुए अपने अंतरिम आदेश को बढ़ा दिया। इन दोनों पर 2018 में राष्ट्रीय राजधानी में मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम कथित रूप से हटाए जाने पर टिप्पणी करने का आरोप है। शिकायत दर्ज कराने वाले भाजपा नेता राजीव बब्बर ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा तो न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की पीठ ने उन्हें चार सप्ताह का समय दे दिया।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack