फलस्तीन पर घिरने के बाद अब प्रियंका का बांग्लादेश वाला दांव; यह खास बैग लेकर पहुंचीं संसद

Priyanka Gandhi: फलस्तीन पर घिरने के बाद अब प्रियंका का बांग्लादेश वाला दांव; यह खास बैग लेकर पहुंचीं संसद
प्रियंका गांधी और कई अन्य सांसद संसद भवन में ‘मकर द्वार’ के निकट एकत्र हुए और 'केंद्र सरकार जवाब दो' और 'वी वांट जस्टिस' के नारे लगाए।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई अन्य विपक्षी सांसदों ने बांग्लादेश में हिंदू सहित दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से उनके लिए न्याय की मांग की। उन्होंने अपने हाथ में थैला भी ले रखा था, जिस पर 'बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों' लिखा हुआ था।
प्रियंका गांधी और कई अन्य सांसद संसद भवन में ‘मकर द्वार’ के निकट एकत्र हुए और 'केंद्र सरकार जवाब दो' और 'वी वांट जस्टिस' के नारे लगाए। इससे पहले कांग्रेस ने सोमवार को भी इस विषय को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया था। केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान भी यह विषय उठाया था। वह सोमवार को फलस्तीनी लोगों के समर्थन में फलस्तीन लिखा हुआ हैंडबैग लेकर संसद पहुंची थीं।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack