भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का क्रम बनी बीसीसीआई के लिए पहली।
रोहित शर्मा का एडिलेड में हुए दिन-रात्रि टेस्ट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करना भी काम नहीं आया। दोनों ही पारियों में वह दहाई के आंकड़े (3, 6) तक भी नहीं पहुंच पाए। केएल राहुल भी शीर्षक्रम में विशेष योगदान नहीं दे सके। पहली पारी में उन्होंने 37 रन बनाए पर दूसरी पारी में वह सात रन ही बना सके। ऐसे में कप्तान के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि ब्रिस्बेन में लाल कूकाबुरा गेंद से वह यशस्वी के साथ पारी की शुरुआत करें या पर्थ में सफल रही राहुल - यशस्वी की जोड़ी पर भरोसा जताएं।
भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर और पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री कप्तान रोहित को गाबा में ओपन करते देखना चाहते हैं। आपको बता दें कि रोहित के लिए बेहद यह वर्ष बेहद खराब रहा है इस वर्ष उन्होंने कुल 12 टेस्ट मैच में 10 मैच खेले हैं। इनमें 23 पारियों में उन्होंने 29 केवल 597 रन बनाए हैं और उनका दो- औसत 27.13 का है। उनकी पारियों पर गौर करें तो नौ बार वह दहाई का और आंकड़ा भी नहीं छू पाएं हैं जो कि वाकई में चिंताजनक हैं।
0 Comments