कपड़ा प्रेस करते हुए 2 लोगों की दर्दनाक मौत, पुलिस की जांच में सामने आई ये वजह

कपड़ा प्रेस करते हुए 2 लोगों की दर्दनाक मौत, पुलिस की जांच में सामने आई ये वजह
उत्तर प्रदेश में कपड़ा प्रेस करते हुए दो लोगों की मौत हो गई। उनकी मौत की जानकारी तब मिली जब पास में चाय की टपरी लगाने वाले ने पुलिस को सूचना दी।
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश से कपड़ा प्रेस करते हुए 2 लोगों की मौत की बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों मृतकों की जान जाने के बारे में तब पता चला जब उनकी दुकान के बगल में चाय की टपरी लगाने वाले ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सूबे के मिर्जापुर जिले के दुर्जनपुर नदौली बाजार में किराये की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण करंट लगने से 2 लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतकों की पहचान कर ली गई है और उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack