मुश्ताक से पहले इस अभिनेता का हुआ था अपहरण, 2 करोड़ की फिरौती वसूलने का था मकसद; अपहरणकर्ता ने इसलिए छोड़ा

 मुश्ताक से पहले इस अभिनेता का हुआ था अपहरण, 2 करोड़ की फिरौती वसूलने का था मकसद; अपहरणकर्ता ने इसलिए छोड़ा
अभिनेता मुश्ताक खान से पहले बिजनौर के गिरोह ने इस अभिनेता का भी अपहरण किया था। गैंग ने दो करोड़ की फिरौती के लिए अभिनेता का अपहरण किया था। बाद में बिना वसूले ही अभिनेता को छोड़ दिया था। आठ सितंबर 2024 को अभिनेता मेरठ तक पहुंच गए थे।अभिनेता मुश्ताक खान अपहरण कांड में पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, बाकी पांच की तलाश की जा रही है। खैर यह मामला तो पुलिस तक पहुंचा, लेकिन तीन माह पहले भी इसी अंदाज में अभिनेता राजेश पुरी का भी अपहरण कर लिया गया था। उनसे दो करोड़ रुपये की फिरौती वसूलने की योजना थी, मगर गिरोह में शामिल एक युवक अभिनेता के लिए मददगार साबित हो गया। युवक उन्हें मेरठ तक लाने के बाद वापस दिल्ली बॉर्डर पर छोड़ आया था। इस मामले के सभी अपहरणकर्ता भी सुनील पाल और मुश्ताक अपहरणकांड से जुड़े हैं।इसका खुलासा खुद राजेश पुरी एक मीडिया एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में कर चुके हैं। इंटरव्यू में राजेश पुरी ने बताया कि अगस्त 2024 में उनके पास एक फोन आया, जिन्होंने दिल्ली में सरकार का एक कार्यक्रम आयोजित होने की बात कही। कहा गया कि कौशल विकास के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में कुशल हो चुके लोगों को सम्मानित करना है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack