भारत के 18 साल के डी गुकेश ने 64 खानों के खेल शतरंज में दुनिया का सबसे युवा विश्व चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया है । गुकेश ने बृहस्पतिवार को विश्व चैंपियनशिप की 14वीं और अंतिम बाजी में चीन के विश्व चैंपियन डिंग लिरेन को काले मोहरों से खेलने के बावजूद हरा दिया है। यह मुकाबला 7.5-6.5 से जीत कर वह शतरंज के बादशाह बन गए।
चेन्नई में जन्मे गुकेश विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय हैं। गुकेश पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद के ही शिष्य हैं । डी. गुकेश ने कहा कि यह जीवन का सबसे बेहतरीन पल है। मैं 10 वर्षों से इस पल का सपना देख रहा था। सपने सच होते हैं ये
मुझे विश्वास हो गया ।
0 Comments