दौसा में राजेंद्र राठौड़ का Kirodi और Jaghmohan पर बड़ा बयान !

 जगमोहन मीणा और किरोड़ी बाबा की योग्यताओं पर ये क्या कह गए राजेंद्र राठौड़ 



दौसा में राजेंद्र सिंह राठौड़ आज राजपूत समाज के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे जहां राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भाजपा राजस्थान में सात की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव जीतेगी । और भाजपा की जीत के दौसा के पूरे रिकॉर्ड तोड़ेगी । इधर भजनलाल सरकार के 11 महीना के कार्यकाल का जिक्र करते हुए राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा है कि पिछले 11 महीने का हमारी सरकार का जो कार्यकाल है उनमें जो घोषणाएं हुई है उन सभी को धरातल पर लाया जा रहा है । सामान्य सीट पर जगमोहन मीणा को टिकट देने के सवाल पर राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कोई जात बिरादरी नहीं देती भारतीय जनता पार्टी तो सिर्फ योग्य उम्मीदवार देखती हैं और हमें जगमोहन मीणा से अच्छा कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिला तो जगमोहन मीणा को सामान्य सीट पर चुनाव लड़वाया गया है । इधर परिवारवाद के सवाल पर राजेंद्र सिंह राठौड़ बोले की एक परिवार में अगर दो योग्यताएं हैं तो दूसरी योग्यता को अयोग्य नहीं ठहराया जा सकता । इसलिए दौसा का टिकट परिवारवाद से परे है । लेकिन इससे ऊपर सच तो यह भी है कि जब से दौसा में भाजपा के बड़े नेता किरोड़ी लाल मीणा को दौसा विधानसभा उपचुनाव का टिकट मिला है तब से प्रत्येक भाजपा नेता परिवार वार्ड की अलग-अलग परिभाषाएं बताया जा रहा है |

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack