Dausa में Kirodi Lal Meena के साथ मैच फिक्सिंग के आरोपों पर Murari Lal का बयान|

दौसा में किरोड़ी लाल मीणा के साथ 'मैच फिक्सिंग' के आरोपों पर मुरारीलाल मीणा का बयान  


राजस्थान के 7 विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान होने हैं. सियासत गरमाने लगा है. दौसा विधानसभा उप-चुनाव पर कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय उद्घाटन करने पहुंचे सांसद मुरारीलाल मीणा ने लवाण सभा में बयान दिया. मुरारी लाल मीणा ने कहा, "कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने मुझे रात में फोन कर पूछा कि साहब, वोट किसे देना है, तो मैं सभी को कह देना चाहता हूं कि मुरारीलाल मीणा दोगला नहीं है. मैं चैलेंज पर टिकट लेकर आया हूं, हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा की सीट जीते." उन्होंने कहा, "सभी कार्यकर्ताओं को दिन-रात मेहनत करके चनाव जीताना है. किसी प्रकार के लालच में नहीं आना है. अगली बार राज कांग्रेस का ही आएगा. उपचुनाव में डीसी चुनाव हार गया तो हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए बड़े शर्म की बात होगी." मुरारी लाल मीणा भरे मंच से बोले, "कई लोग मुझसे कहते हैं कि साहब आप तो मिले हुए हो. भाजपा के लोग कुछ भी कह सकते हैं, मेरे नाम से फोन कर भ्रमित कर सकते हैं. कोई कहेगा डीसी तो पायलट का आदमी है. कोई गहलोत का तो कोई मेरा बताएगा." सांसद मुरारी लाल मीणा ने कहा, "नामांकन सभा में गहलोत और डोटासरा आए थे, लेकिन यह टिकट सभी नेताओं की सहमति से दिया है. कांग्रेस के टिकट वितरण से एक मैसेज जाता है कि जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए समर्पित होकर काम करता है. पार्टी भी उसका ध्यान रखती है. यह हम सबकी इज्जत का सवाल है." सांसद मुरारी मीणा ने मुख्यमंत्री तंज कसते हुए बोले, "सीएम दौसा आए थे जो लिस्ट पढ़कर सड़‌कों के विकास के बारे में बता रहे थे. अगले दिन कांग्रेस की मीटिंग में मैंने कहा कि भाजपा वाले क्या काम गिना रहे हैं. वो तो कांग्रेस सरकार की बनाई सड़कों के गड्ढे ही भर देंगे तो मान लेंगे." उप-चुनाव में दौसा विधानसभा हॉट सीट बनती जा रही है. दौसा सीट कांग्रेस का गढ़ है, आज इस गढ़ में कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट की आज उपचुनाव में एंट्री होगी. सचिन पायलट भी आज दौसा पहुंचे है और डीसी बैरवा के समर्थन में प्रचार-प्रसार कर रहे है। सचिन पायलट के दौसा दौरे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरा है. सचिन पायलट एक जनाधार वाले नेता माने जाते हैं. साथ ही दौसा को सचिन पायलट का गढ़ भी कहा जाता है। ऐसे में राजनीतिक एक्सपर्ट्स का कहना है कि दौसा विधानसभा सीट पर हो रहे ये उपचुनाव किरोड़ी लाल मीणा और सचिन पायलट दोनों की प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack