पुष्कर अंतराष्ट्रीय पशु मेले में इस बार क्या कुछ हो रहा खास!!

पुष्कर अंतराष्ट्रीय पशु मेले में इस बार क्या कुछ हो रहा खास!!

अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले की शुरुआत हो चुकी है. पुष्कर में मेला क्षेत्र में मौजूद मिट्टी के दरडों पर पशुओं के साथ पशुपालकों ने अपने डेरे लगा दिए हैं. पशुओं की आवक को देखकर पशुपालन विभाग में भी अपनी चौकियां पुष्कर आने वाले सभी मार्गों पर स्थापित कर दी हैं. पुष्कर आने वाले पशुओं की गणना और पंजीयन चौकियां के माध्यम से किया जाता है. पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया ने बताया कि पुष्कर के सभी मार्गों पर 12 चौकियां स्थापित की गई हैं. वहीं, दो अस्थाई पशु चिकित्सालय भी बनाए गए हैं, ताकि पशुपालक अपने पशुओं की चिकित्सा मौके पर ही करवा सकें. उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग के मेला क्षेत्र में 216 अधिकारी और कार्मिक तैनात हैं. पुष्कर इंटरनेशनल मेले को लेकर अजमेर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले को लेकर जिला राज्य सरकार के निर्देश सभी तैयारियां पूर्ण की और जैसा राज्य सरकार के निर्देश है, इस बार इसे और भव्य बनाया जाएगा और अधिक से अधिक लोगों को इसमें आमंत्रित भी किया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack