पुलिस अधिकारी से भिड़े Rajendra Gudha बोले- वर्दी खोलकर आओ, सेकंड नहीं लगाऊंगा |

पुलिस से भीड़ गए राजेंद्र गुढ़ा, बोले- 
'वर्दी खोलकर आओ, सेकंड नहीं लगाऊंगा'


अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। एक बार फिर लाल डायरी वाले ये नेता सुर्खियों में बने हुए है और इस बार इन नेताजी ने सुर्खियां बटोरी है झुंझुनू में। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, राजेंद्र गुढ़ा झुंझुनू में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इसी बीच वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से किसी बात को लेकर बहस हो गई। फिर क्या था…पूर्व मंत्री जी आग बबूला हो गए और अधिकारियों को धमकी डे डाली कि 'उखाड़ ले मेरा जो उखाड़ेगा। अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पहले एक नजर आप भी इस वीडियो पर डाल लीजिये, फिर आगे समझते है कि ये पूरा माजरा है क्या। 


दरअसल, झुंझुनू नगर परिषद सभापति नगमा बानो के परिवार की चूरू रोड पर स्थित एक बिल्डिंग पर नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ कार्रवाई करने के लिए पहुंच गई। इसके बाद एक बारगी मामला मानो नगर परिषद सभापति नगमा बानो और आयुक्त अनीता खीचड़ के बीच का हो गया। सभापति ने इस कार्रवाई का विरोध किया। बता दें कि डीएलबी द्वारा इस बिल्डिंग को लेकर नगर परिषद सभापति को स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया जा चुका है। वहीं झुंझुनू नगर परिषद आयुक्त सोमवार शाम को पूरे लवाजमें के साथ कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंच गई। इसके बाद वहां पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई। मौके पर पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी पहुंचे और उन्होंने इस पूरी कार्रवाई को दोगली करार दे दिया। पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने बताया कि आयुक्त अनीता खीचड का तबादला होने के बाद राजनीतिक द्वेष के चलते सभापति के रिश्तेदारों के कॉम्प्लेक्स पर कार्रवाई कर रहे हैं. कॉम्प्लेक्स अवैध था तो निर्माण के दौरान नगर परिषद ने इसको रोकने को लेकर कार्रवाई क्यों नहीं की. उन्होंने यह भी कहा कि शहर में एक हजार अवैध काम्प्लेक्स है, जिन पर नगर परिषद कार्रवाई नहीं कर रहा है. राजनीतिक द्वेष के चलते नगर परिषद करवाई करना चाह रहा है जिसका विरोध जारी रहेगा. झुंझुनूं के उदयपुरवाटी से बसपा के टिकट पर विधायक बने राजेंद्र गुढ़ा के ऐसे बर्ताव का यह कोई पहला मामला नहीं है। 

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack