उपचुनावों में छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के बाद बीजेपी में बगावत और मन मनुहार का दौर लगातार जारी है। बगावत को रोकने के लिए पार्टी डैमेज कंट्रोल में भी जुटी हुई है। जनाधार वाले बागियों और नाराज नेताओं को मनाने के लिए सीएम और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कमान संभाल रखी है।प्रभारी मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को भी हर सीट पर एक भी बागी नहीं रहे इसका टास्क दिया है। कुछ सीटों पर बागियों को मनाने का दावा है तो कुछ पर डैमेज कंट्रोल चल रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सभी बागियों को मनाने का दावा किया है।तो वहीं रामगढ सीट की यदि बात की जाए तो रामगढ़ में जय आहूजा की नाराजगी फ़िलहाल बरकरार है तो आपको बता दें की देवली उनियारा, झुंझुनू और रामगढ़ सीट पर नाराजगी और बगावत का दौर अब भी जारी है। रामगढ़ से 2023 में उम्मीदवार रहे जय आहूजा ने आज रामगढ़ में सभा भी रखी है। इस बीच प्रशासन ने उन्हें नोटिस देकर नाराजगी को और बढ़ा दिया है, हालांकि आहूजा ने प्रशासन के नोटिस का जवाब दे दिया है। फिलहाल उनकी नाराजगी बरकरार है। जय आहूजा को मनाने की कोशिश जारी है। तो वहीं देवली उनियारा सीट से पिछली बार के उम्मीदवार विजय बैंसला भी टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं और उनके समर्थक लगातार टिकट काटने का विरोध कर रहे हैं। झुंझुनूं सीट से पिछली बार की उम्मीदवार बबलू चौधरी भी टिकट कटने से नाराज है और उन्होंने भी बागी नामांकन भरने का ऐलान कर रखा है।उपचुनाव में बगावत रोकने और नाराजगी दूर करने के लिए सीनियर नेताओं और प्रभारी मंत्रियों को भी जिम्मेदारी दे रखी है। इसको लेकर सीएम भजनलाल प्रदेश और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ लगातार फीडबैक ले रहे हैं।सलूंबर सीट से टिकट नहीं मिलने से नाराज नेता नरेंद्र मीणा को चार्टर प्लेन से जयपुर लाकर सीएम भजनलाल शर्मा से मिलवाया था, उसके बाद वह राजी होकर वापस गए थे।अब उन्होंने निर्दलीय फॉर्म भरने से कल ही इनकार कर दिया। इसी तर्ज पर अब बाकी जगह भी बागियों को मनाया जा रहा है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने हर सीट पर बागियों को मनाने का दावा किया है |
- Home
- राजस्थान
- _जयपुर
- __अलवर
- __दौसा
- __जयपुर
- __झुंझुनू
- __सीकर
- _जोधपुर
- __बाड़मेर
- __जैसलमेर
- __जालौर
- __जोधपुर
- __पाली
- __सिरोही
- _भरतपुर
- __भरतपुर
- __धौलपुर
- __करौली
- __सवाई माधोपुर
- _अजमेर
- __अजमेर
- __भीलवाड़ा
- __नागौर
- __टोंक
- _कोटा
- __कोटा
- __बूंदी
- __झालावाड़
- __बारां
- _बीकानेर
- __बीकानेर
- __चूरू
- __श्रीगंगानगर
- __हनुमानगढ़
- _उदयपुर
- __उदयपुर
- __चित्तौड़गढ़
- __भीलवाड़ा
- __राजसमंद
- __सलूम्बर
- _सीकर
- __सीकर
- __श्रीमाधोपुर
- __फतेहपुर शेखावाटी
- __लक्ष्मणगढ़
- _बांसवाड़ा
- __बांसवाड़ा
- __डूंगरपुर
- __प्रतापगढ़
- _पाली
- __पाली
- __सिरोही
- __जालौर
- __ब्यावर
- देश-विदेश
- नौकरी
- एस्ट्रो
- फेक्ट चैक

0 Comments