Neemkathana Patan में किसकी रंजिश का शिकार हुआ मासूम जिसे चुकानी पड़ी जान गंवा के कीमत!!!

Neemkathana Patan में किसकी रंजिश का शिकार हुआ मासूम जिसे चुकानी पड़ी जान गंवा के कीमत!
नीमकाथाना जिले के पाटन में 19 दिन के नवजात बालक का शव आज पानी की टंकी में मिला। परिजनों ने बच्चे की हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि बच्चा दादी के साथ सो रहा था, रात करीब 12 बजे बाद नींद नहीं खुली तो बच्चा वहां नहीं मिला। सभी ने ढूंढा तो बच्चा बाहर रखी पानी की टंकी में मिला। डाबला थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि रात 2:35 पर सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंच कर नवजात बालक के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजनों की मांग पर मेडिकल बोर्ड द्वारा बालक का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है।बच्चे की बुआ पिंकी ने बताया-शादी के 8 साल बाद भाई कृष्ण कुमार और भाभी सरोज देवी के बच्चा हुआ था। भाभी की सिजेरियन डिलेवरी 4 अक्टूबर को हुई थी। मंगलवार रात 10 बजे मेरी मां मेवा देवी, पिता पचनाराम, बहन आशा खाना खाकर सो गए थे। भाभी के साथ कमरे में मेरी मां मेवा देवी सो रही थी। बच्चा मेरी मां के पास था। रात करीब 12 बजे मेरी मां की आंख खुली, उन्होंने देखा कि बच्चा वहां नहीं था। मां ने शोर मचाया तो सब जग गए। सब ने एक दूसरे से पूछा, कमरों में तलाश की, घर के बाहर और छत पर भी तलाशी ली।पिंकी ने बताया कि शाम को मैंने घर के बाहर रखी प्लास्टिक की पानी की टंकी भरकर ढक्कन लगा दिया था। बच्चे को ढूंढते समय ढक्कन खुला देखा तो उसे बंद करने गई। अंदर झांकने पर उसमें बच्चा दिखाई दिया। मेरे द्वारा चिल्लाने पर सभी लोग बाहर आए और टंकी को खाली कर बच्चे को बाहर निकाला। भाई कृष्ण कुमार रतनगढ़ में फायर बिग्रेड में नौकरी करता है। वह रात को ड्यूटी पर था। बच्चा मिलने के बाद हमने रात 1.30 बजे उसे फोन कर जानकारी दी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा। रात में ही हमने डाबला पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को जीलो अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। पिंकी ने कहा कि मेरे भतीजे हत्या की गई है।सुबह अस्पताल में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बच्चे के हत्यारे को गिरफ्तार करवाने की मांग को लेकर सड़क पर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश की और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाने और मामले में जल्द कार्रवाई करने की बात कहीं। जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना हटाया। कृष्ण कुमार का परिवार खेती करता है। कृष्ण कुमार के एक बड़ा भाई है। उसकी शादी नहीं हुई है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack