kota अभिभाषक परिषद ने Speaker of Lok Sabha Om Birla का किया सम्मान

अभिभाषक परिषद कोटा ने 
स्पीकर ओम बिरला का किया स्वागत 



कोटा अभिभाषक परिषद ने दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बने ओम बिरला का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। ये कार्यक्रम अदालत परिसर में आयोजित हुआ। इस दौरान उन अधिवक्ताओं का भी सम्मान किया गया जिनको वकालात करते हुए 50 वर्ष से अधिक समय हो गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के द्वारा अधिवक्ताओं को शॉल और मोमेंटो दिया गया। वहीं बिरला के सामने बार एसोसिएशन की ओर से एक बार फिर हाईकोर्ट बैंच की मांग के साथ कई मांगे रखी गई। जिसपर बिरला ने कहा कि इस कार्यकाल के अंदर जो विषय सामने आए है उनका समाधान होगा। जल्द ही भवन बनाने क प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जो भी काम अटके हुए वो काम भी इन पांच सालो में पूरे हो जाएगे। 

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack