दौसा । विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी रोहित कुमार शर्मा चायवालस ने कहा कि बीती रात अटल बिहारी वाजपेई मेरे सपने में आए और फूट-फूट कर रोने लगे दौसा मे जब से बीजेपी का टिकट वितरण होके आया है तब से रोहित तीखें तेवर में देखे जा रहे हैं, जिसके चलते आज इस युवा नेता रोहित शर्मा प्रेस वार्ता की। जहा रोहित ने भाजपा को उसके परिवारवाद के लिए घेरा तो और कांग्रेस से भाजपा से गठबंधन के आरोप भी लगाये। रोहित चायवालस ने भाजपा को परिवारवाद पर घेरते हुए कहा कि “ कल रात मेरें सपने में अटल जी आए थे और फूट फूट कर रोयें और अटलबिहारी रोहित से बोले कि बीजेपी अपने सिद्धांतों को खो चुकी आज की इस भाजपा को अब तुम्हें ही बचाना हैं, इसलिए मे अटल जी की इस भाजपा को बचाने की लड़ाई लड़ रहा हूँ । रोहित बोले कि 1 सीट के हारने से भाजपा नहीं हारेगी, लेकिन अगर परिवारवाद जीता तो भाजपा की नैतिक हत्या होगी जो मुझे मंज़ूर नहीं ।इधर रोहित कुमार शर्मा ने कहा कि दौसा की सीट सामान्य वर्ग की सीट रही है, यहाँ पर पहले शाजिश के तहत भीतरघात के द्वारा सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को हराया गया और उसका बहाना देते हुए प्रत्याशी की जगह वर्ग ही बदल दिया गया जो कि निंदनीय और समाजों में फूट डालने वाला है । इस हरकत से सामान्य वर्ग नाराज़ है जो की समय आने पर दोनों हीं पार्टियों को करारा जवाब देगा ।रोहित ने आगे कि पूरा दौसा जानता है कि आज दौसा में भाजपा कांग्रेस का गठबंधन हो चुका है, यही कारण है कि पहले सामान्य वर्ग का भाजपा से टिकट कटा, तो बाद में भाजपा नेताओं के दबाव में कांग्रेस ने भी सामान्य वर्ग का टिकट काटा, रोहित ने बिना नाम लिए कहा की दौसा में पहले भगवा पार्टी के नेता दूसरी पार्टी के प्रत्याशी को जीतवाते है तो फिर दूसरी पार्टी उनसे मित्रता धर्म निभाने का कार्य करते हुए प्रत्याशी चयन करती है, दोनों ही पार्टियाँ जनता को बेवकूफ समझती है,लेकिन दौसा की जनता अब सब जानती है ।रोहित ने पत्रकारों के सवाल चुनाव जीतने के बाद किसको समर्थन करोगे तो रोहित बोले कि भगवा मेरें दिल में हैं, मेरी नामांकन रैली में भी हर गाड़ी पर भगवा ध्वज था, मैं बस राजनीति सें परिवारवाद को दूर करने के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ रहा हूँ । चुनाव जीतने के बाद जो पार्टी भगवा की बात करेगी, परिवारवाद को नहीं दोहराते की बात करेगी उसे अपना समर्थन दूँगा ।उधर रोहित ने कहा कि में शरू से दौसा के विकास की लड़ाई लड़ रहा हूँ, विधायक ना रहते हुए मैंने दौसा के कई विकास कार्यों के लिए दौड़ भाग की है, मेरा पहला लक्ष्य दौसा का विकास और दौसा को अति संवेदनशील क्षेत्र से मुक्ति दिलाना है, दौसा की जनता आज ख़ुद दौसा के इस बेटे की आँखों में दौसा के उज्ज्वल भविष्य की परिकल्पना देख सकती है ।
- Home
- राजस्थान
- _जयपुर
- __अलवर
- __दौसा
- __जयपुर
- __झुंझुनू
- __सीकर
- _जोधपुर
- __बाड़मेर
- __जैसलमेर
- __जालौर
- __जोधपुर
- __पाली
- __सिरोही
- _भरतपुर
- __भरतपुर
- __धौलपुर
- __करौली
- __सवाई माधोपुर
- _अजमेर
- __अजमेर
- __भीलवाड़ा
- __नागौर
- __टोंक
- _कोटा
- __कोटा
- __बूंदी
- __झालावाड़
- __बारां
- _बीकानेर
- __बीकानेर
- __चूरू
- __श्रीगंगानगर
- __हनुमानगढ़
- _उदयपुर
- __उदयपुर
- __चित्तौड़गढ़
- __भीलवाड़ा
- __राजसमंद
- __सलूम्बर
- _सीकर
- __सीकर
- __श्रीमाधोपुर
- __फतेहपुर शेखावाटी
- __लक्ष्मणगढ़
- _बांसवाड़ा
- __बांसवाड़ा
- __डूंगरपुर
- __प्रतापगढ़
- _पाली
- __पाली
- __सिरोही
- __जालौर
- __ब्यावर
- देश-विदेश
- नौकरी
- एस्ट्रो
- फेक्ट चैक

0 Comments