मिथुन से पहले धर्मेंद्र को मिलना चाहिए थादादासाहेब फाल्के अवार्ड- हेमा मालिनी

कोटा पहुंची हेमा मालिनी ने दादासाहेब फाल्के अवार्ड पर उठाए सवाल 

मथुरा से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी कोटा के दशहरे मेले के उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं। इस दौरान नृत्य नाटिका दुर्गा की प्रस्तुति से पहले, उन्होंने एक होटल में मीडिया से बातचीत की। अपने पति और सुपरस्टार धर्मेंद्र को दादा साहब फाल्के पुरस्कार न मिलने पर उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र जी को यह पुरस्कार 10-15 साल पहले मिल जाना चाहिए था। इस बार मिथुन चक्रवर्ती को पुरस्कार मिला, वह भी अच्छे कलाकार हैं, लेकिन धर्मेंद्र जी को पहले मिलना चाहिए था। वहीं इस दौरान मंत्री बनने के सवाल को लेकर हेमा मालिनी ने कहा कि तीन बार मथुरा से सांसद चुनी गई हूं। मंत्री नहीं बनना चाहती, अगर मंत्री बन जाउंगी, तो डांस कौन करेगा और परिवार को भी समय देना होता है। बताया कि नृत्य उनके जीवन में काफी महत्व रखता है। वह अभिनेत्री से पहले नृत्यांगना थी। हेमा मालिनी ने कहा कि मंत्री बनने वाले अलग लोग हैं। मैं सांसद के रूप में ही ठीक हूं। उन्होंने कहा कि सड़कें बनाना, स्कूल बनाना, मथुरा का विकास हो, यह बतौर सांसद मेरा कर्तव्य है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack