फिर से लौट आया है लंपी वायरस
कोटा में तेज से फैल रहा संक्रमण
कोटा नगर निगम की गौशाला में 125 अधिक गोवंश लंपी वायरस से पीड़ित हो चुके है। जिनको उपचार के लिए नगर निगम की गौशाला में रखा जा रहा है। लेकिन अभी भी निगम गौशाला में जगह की कमी पड रही है। वहीं दूसरी ओर लंपी वायरस से ग्रसित गौवंशो को समय पर उपचार भी नहीं मिल रहा है। वहीं निगम गौशाला में 250 गोवंशो को रखने की जगह है लेकिन यहां पर 400 से अधिक गोवंशो को रखा जा रहा है। गौशाला समिति के चैयरमेन की ओर से निगम प्रशासन को कई बार जगह की कमी के बारे में जानकारी दी जा चुकी है।
0 Comments