जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत ने आज जिला मुख्यालय स्थित जवाहिर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा बेहतरीन चिकित्सा सुविधा दिए जाने के निर्देश दिए, उन्होंने निःशुल्क दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, मरीजों को निःशुल्क जांच से लाभान्वित करने, साफ सफाई बेहतरीन रखने के अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए, इस दौरान कलेक्टर नाथावत ने मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल वार्ड, सीसी यूनिट, ट्रॉमा सेंटर, ब्लड यूनिट मुख्यमंत्री निशुल्क जांच लैब, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण कक्ष सहित पूरे अस्पताल परिसर का कलेक्टर सिंह ने निरीक्षण किया साथ ही लेबोरेटरी की व्यवस्थाएं भी देखी। वही मौसमी बीमारियों की संभावनाओं को देखते हुए मरीजों के लिए अलग अलग वार्ड की व्यवस्था भी की गई वहीं जिले के सबसे बड़े अस्पताल की मोर्चरी में अवस्थाओं को सुधारने के लिए निर्देश। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ, पीएमओ साथ रहे। कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत ने बताया कि जिला अस्पताल के अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया सफाई एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया वही बताया कि महीने में दो बार अस्पताल का निरीक्षण करते हैं मौसमी बीमारियों की संभावना को देखते हुए अलग से व्यवस्था की गई है अभी इतनी संख्या नहीं आई कि उन वार्डों की आवश्यकता पड़े, जिला अस्पताल में नई मोर्चरी तैयार हो रही है डी फ्रीज अवेलेबल है उसके लिए जो जगह चाहिए थी वह जगह नहीं थी मोर्चरी का नया भवन बनते ही व्यवस्थाएं सुचारू कर दी जाएगी।
- Home
- राजस्थान
- _जयपुर
- __अलवर
- __दौसा
- __जयपुर
- __झुंझुनू
- __सीकर
- _जोधपुर
- __बाड़मेर
- __जैसलमेर
- __जालौर
- __जोधपुर
- __पाली
- __सिरोही
- _भरतपुर
- __भरतपुर
- __धौलपुर
- __करौली
- __सवाई माधोपुर
- _अजमेर
- __अजमेर
- __भीलवाड़ा
- __नागौर
- __टोंक
- _कोटा
- __कोटा
- __बूंदी
- __झालावाड़
- __बारां
- _बीकानेर
- __बीकानेर
- __चूरू
- __श्रीगंगानगर
- __हनुमानगढ़
- _उदयपुर
- __उदयपुर
- __चित्तौड़गढ़
- __भीलवाड़ा
- __राजसमंद
- __सलूम्बर
- _सीकर
- __सीकर
- __श्रीमाधोपुर
- __फतेहपुर शेखावाटी
- __लक्ष्मणगढ़
- _बांसवाड़ा
- __बांसवाड़ा
- __डूंगरपुर
- __प्रतापगढ़
- _पाली
- __पाली
- __सिरोही
- __जालौर
- __ब्यावर
- देश-विदेश
- नौकरी
- एस्ट्रो
- फेक्ट चैक
.jpeg)
0 Comments