राजस्थान में अगले दो-तीन दिन बढ़ सकती है गर्मी !

क्या राजस्थान में बढ़ेगी गर्मी या शुरू हो गई पिंक सर्दी !




राजस्थान में मौसम शुष्क होने के साथ ही तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर शुरू हो गया। शुक्रवार को राज्य के सभी जिलों में दिन और रात के तापमान में गिरावट हुई। जैसलमेर, सीकर, गंगानगर, हनुमानगढ़ समेत कई जिलों में रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया। दिन के अधिकतम तापमान में भी 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट शुक्रवार को दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है- राज्य में अगले दो-तीन दिन तापमान में इसी तरह का उतार-चढ़ाव होगा और दो-तीन दिन बाद दिन में गर्मी फिर से बढ़ेगी। शुक्रवार को जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर से भी ज्यादा था। इन तीनों शहरों में कल दिन के तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। गंगानगर में अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस, चूरू-पिलानी में 38.3, हनुमानगढ़ में 38, अलवर में 37.8, कोटा-बीकानेर में 37.5, फलोदी में 37.6, बारां में 36.9 और चित्तौड़गढ़ में 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। राजस्थान में भले ही दिन में तेज गर्मी हो, लेकिन कुछ जगहों पर रात हल्की ठंडी होने लगी है। उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बारां, डूंगरपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, सीकर समेत कई जिलों में कल रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सबसे कम न्यूनतम तापमान उदयपुर में 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर मौसम केन्द्र से जारी फोरकास्ट के मुताबिक राज्य में 8 अक्टूबर तक मौसम पूरी तरह शुष्क रहने की संभावना है। 6 अक्टूबर को हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर से लगते एरिया अलवर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ में कहीं-कहीं आसमान में हल्के बादल छा सकते है, लेकिन बारिश होने की संभावना कम है। 7-8 अक्टूबर से मौसम शुष्क होने के साथ पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा, जिससे पश्चिमी राजस्थान समेत जयपुर, अजमेर, जोधपुर संभाग के जिलों में दिन में तापमान बढ़ने और गर्मी तेज होने की संभावना है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 34.8 23.9
भीलवाड़ा 35.5 22.1
अलवर 37.8 24.2
जयपुर 36.2 26.4
पिलानी 38.3 25.1
सीकर 35.5 23.7
कोटा 37.5 25.4
चित्तौड़गढ़ 36.2 23.8
उदयपुर 33.2 21.7
बाड़मेर 35.6 25.6
जैसलमेर 35.6 - 24.7
जोधपुर 35.4 25.7
फलौदी 37.6 26.8
बीकानेर 37.5 25.4
चूरू 38.3 25
गंगानगर 39.9 24.4
धौलपुर 37.8 25.1
बारां 36.9 23.6
डूंगरपुर 31.5 22.8
हनुमानगढ़ 38 23.5
जालोर 35.1 26
करौली 36.7 24.9

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack