सोशल मीडिया पर मचा गदर, लगा दी क्लास!
राजस्थान में उपचुनावों का माहौल है, राजनीतिक दल अपनी अपनी पैंठ ज़माने में लगे हुए है और नेता आम जनता को लुभाने में लगे हुए है। चुनावों का समय है, जाहिर सी बात है कि नेता किसी भी तरह सुर्ख़ियों में बने रहना चाहते है। लिहाजा, आये दिन नेताओं की जुबानी जुगलबंदी चलती रहती है। लेकिन, मैं चर्चाओं-मैं चर्चाओं में, की इस होड़ में कई बार नेता कुछ ऐसा बयान दे जाते है कि बाद में पछतावे के सिवा कुछ हाथ नहीं लग पाता। हाल के दिनों में, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नेताओं के बयानों की भरमार देखी जा रही है। राजनीतिक हस्तियों ने मीडिया के सामने कई बार ऐसे बयान दिए हैं जो सीधे तौर पर उनके विचारों को दर्शाते हैं, लेकिन कभी-कभी ये बयान विवादित भी हो जाते हैं। और कुछ ऐसा ही हुआ है कांग्रेस से युवा नेता नरेश मीणा के साथ। नरेश मीणा ने हाल ही में बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा को लेकर ऐसे बयान दे दिए कि सूबे के सियासी गलियारों में हंगामा मच गया। देवली-उनियारा से कांग्रेस से टिकट के लिए नरेश मीणा अब इस कदर परेशान नजर आ रहे है कि मीडिया वालों के सामने क्या बोलना है, किसके बारे में बोलना है और कितना बोलना है, शायद इसकी सुध वो खो बैठे है। नरेश मीणा ने हाल ही में किरोड़ी लाल मीणा को लेकर काफी कुछ कह डाला, जिसके बाद अब उनके ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है और किरोड़ी समर्थकों में आक्रोश पनपा हुआ है रहा है। किरोड़ी समर्थक इन बयानों को लेकर नरेश मीणा का विरोध कर रहे है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक यूजर पंकज जगरवाल ने लिखा कि- ये नेता बनना चाहते हैं, इनकी भाषा का स्तर इनके नेतृत्व करने की प्रतिभा को दर्शाता हुआ है। वहीं कमलेश कुमावत नाम से एक यूजर ने लिखा है कि ऐसे बयान से नेताजी फेमस होना चाहते है।
दरअसल नरेश मीणा बीजेपी पर निशाना साध रहे थे और उसी दौरान किरोड़ी लाल मीणा का नाम लेकर भी वो बहुत कुछ कह बैठे। जिसके बाद किरोड़ी समर्थक नरेश मीणा के खिलाफ सोशल मीडिया पर लामबंद हो गए। किरोड़ी समर्थको के साथ साथ समाज के बहुत से लोग नरेश मीणा के इन बयानों को किरोड़ी लाल मीणा के अपमान से जोड़कर भी देख रहे है।
0 Comments