अपराधियों पर लगाम कसने के साथ साथ पुलिस यहां भी दिखाएगी अपना करिश्मा!!

दौसा की पुलिस अब अपराधों पर दो-दो हाथ करने के बाद खेल में भी दो-दो हाथ दिखाएंगे दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने कहा कि 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन पुलिस के क्रिकेट खेल शुरू होंगे।अब तक पुलिस को अपने क्राइम पर दो-दो हाथ करते देखा होगा लेकिन अब आपको दौसा की पुलिस अपराध के बाद क्रिकेट में भी दो-दो हाथ करती हुई नजर आएंगे दौसा पुलिस का यह क्रिकेट T20 खेल 2 अक्टूबर से शुरू होगा ।दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने कहा कि पुलिस का यह टूर्नामेंट T20 की तर्ज पर खेला जाएगा इस टूर्नामेंट में पुलिस के साथ आमजन भी खेलता हुआ नजर आएगा जिसका उद्देश्य यह भी होगा कि पुलिस और आमजन के बीच में जो दूरियां हैं वह कम हो और मित्रता पूर्ण माहौल बने ।दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा का कहना है कि दौसा जिले में स्थित तमाम गांव कस्बा शहर और ढाणी में घूम-घूम कर हमने लोगों का चयन किया है वह हमारे साथ मैत्रीपूर्ण दौसा पुलिस लीग T20 खेलेंगे । प्रत्येक टीम में तीन से अधिक पुलिस के खिलाड़ी नहीं होंगे । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है की युवा वर्ग हमारे साथ अधिक से अधिक जुड़े क्योंकि आज नशे की युवा वर्ग में अधिक देखी जा रही है और हमारा उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर करके खेल के मैदान में लाना है । इसी सकारात्मक सोच के साथ दौसा पुलिस लीग क्रिकेट का यह T20 टूर्नामेंट गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर से शुरू होना है ।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack