स्कूल की चार दीवार कराने गए सरपंच के ऊपर अतिक्रमणियों ने किए कई राउंड फायर!!!!

डीग ज़िले के गांव झेझपुरी में स्कूल की चार दीवार कराने गए सरपंच के ऊपर अतिक्रमणियों ने किए कई राउंड फायर जहां मौके से सरपंच और निर्माण कार्य करने वाले लोगो ने भाग कर बचाई अपनी जान मामले की सुचना पाकर तत्कालीन कैथवाड़ा, पुलिस गांव झेझपुरी में पहुंची और फायरिंग करने बालो लोगों की तालाश में जुट गई,, सरपंच युसूफ खान ने बताया कि मेवात विकास बोर्ड की तरफ़ से कार्य स्वीकृत होने के बाद वह आज गांव झेझपुरी की सरकारी स्कूल की चार दीवार निर्माण कार्य को कराने के लिए गया तो वहां के कुछ अतिक्रमणियों ने निर्माण कार्य को रोक कर मेरे और निर्माण कार्य करने बाले लोगों के ऊपर कई राउंड फायर कर दिए जहां मौके से हमने भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस को इस मामले की सुचना दी जहा मौके पर तत्कालिन कैथवाड़ा पुलिस पहुंची और फायरिंग करने बाले आरोपियों की तलाशा में जुट गई सरपंच युसूफ नई बताया की स्कूल के चारों तरफ़ सरकारी खसरा नंबर 491 सरकारी जमीन है जिस पर कुछ दबंगों ने अतिक्रम कर रखा है जिसको लेकर मैने पूर्व में तहसीलदार और उच्च अधिकारियो को इस मामले को लेकर अवगत करा दिया था लेकिन प्रशासन ने कोई भी अतिक्रमण हटवाने को लेकर संज्ञान नहीं लिया आज जब में सुबह निर्माण कार्य कराने गया तो अतिक्रमणियों ने अपनी बंदूको से लैस होकर मेरे ऊपर तवा तोड़ फायरिंग कर दी,!

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack