एक बार फिर कर सकेंगे टाइगर का दीदार सरिस्का टाइगर रिजर्व में ऐसे करें बुकिंग

सरिस्का टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए पर्यटकों में काफी उत्साह बना रहा रहता है। मानसून सीजन में सरिस्का में टाइगर सफारी को बंद कर दिया गया था। मगर अब एक बार फिर से सफाई शुरू हो रही हैं। बता दें कि 1 अक्टूबर 2024 से एक बार फिर से सरिस्का में टाइगर सफाई को शुरू कर दिया जाएगा। मंगलवार को पहले दिन सुबह 6 बजे से टूरिस्ट सफारी पर निकल सकेंगे। रोजाना दो पारियों में सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे। अभी कुल 5 जोन हैं जिन पर सफारी के रूट हैं। आगे टाइगर कंजर्वेशन प्लान में नए रूट अप्रूवल के बाद बढ़ाएं जा सकते हैं। इस बार अच्छी बारिश होने से सरिस्का में जंगल की खूबसूरती बढ़ गई है। जंगल घना है और घास भी बड़ी है। जिसके कारण टाइगर की साइटिंग लुकाछिपी की तरह होगी। हालांकि, वाटर हॉल के आसपास अच्छे से देख सकेंगे। वहीं अच्छी बारिश होने के बाद पर्यटकों में अच्छा उत्साह देखने को मिलेगा। सरिस्का में कुछ ओपन एरिया विकसित होगा। एंटरप्रेटेशन सेंटर बनेगा। जिसमें टाइगर की जानकारी आधुनिक तरीके से मिलेगी। नए साइनस लगाए जाएंगे। बता दें कि अभी सरिस्का में कुल 43 टाइगर व टाइग्रेस हैं। अगर आप भी सरिस्का टाइगर रिजर्व में टाइगर सफ़ारी का आनंद उठाना चाहते है  तो आप इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। सरिस्का टाइगर रिजर्व में सफ़ारी बुकिंग के लिए, सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान की ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट पर जाएं। इस दौरान बुकिंग के लिए, वैध पहचान दस्तावेज़ साथ रखें। बुकिंग के समय, विदेशी पर्यटकों को पासपोर्ट विवरण देना होगा। वहीं सफ़ारी के लिए, 365 दिन पहले बुकिंग की जा सकती है। सफ़ारी परमिट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर जारी किया जाता है।  सफ़ारी के लिए, सफ़ारी के निर्धारित प्रस्थान से 10 मिनट पहले बोर्डिंग स्थान पर पहुंचना होता है। सफ़ारी के लिए, 6 साल से ज़्यादा उम्र के बच्चों को पूरा टिकट मिलता है. सफ़ारी के लिए, जीप के साथ एक नेचर गाइड और एक ड्राइवर भी होता है। सरिस्का टाइगर रिजर्व में, दो गेट हैं - सरिस्का सदर गेट और तहला गेट. सरिस्का सदर गेट ज़्यादातर पर्यटक पसंद करते हैं। सरिस्का टाइगर रिजर्व में, जीप और कैंटर सफ़ारी हर बुधवार को बंद रहती है.

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack