पश्चिमी राजस्थान की बड़ी नशा तस्करी गैंग गिरफ्त मेंAGTF टीम की जोधपुर में बड़ी कार्रवाई

लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ ) की टीम ने जोधपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। AGTF की टीम ने 75 हजार और 25 हजार के दो इनामी आरोपियों सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गैंग से पूछताछ में कई अन्य मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है। बता दें कि एजीटीएफ लम्बे समय से आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई थी। आज डीसीपी वेस्ट राजऋषि राज वर्मा ने इसको लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की सूचना पर बोरानाडा पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की गई। पुलिस ने गंगाना क्षेत्र के एक फ्लैट पर दबिश दी। दबिश के दौरान 6 जनों को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से तीन पिस्टल, 1 मैगजीन और 15 अवैध कारतूस बरामद किए। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम ने गुरुवार को बोरानाडा थाना क्षेत्र के गंगाना गांव रोड स्थित जेबी हाइट्स बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 808 में दबिश दी। इस दौरान फ्लैट में यह सभी 6 आरोपी मिले। आरोपियों को पकड़ने के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स जयपुर के कॉन्स्टेबल राकेश जाखड़ ने सूचना दी। इसके बाद एजीटीएफ के अधिकारी रामसिंह ने टीम के साथ मिलकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से कार्रवाई को अंजाम दिया। गैंग का मुख्य आरोपी दिनेश उर्फ कालू जोधपुर के फींच का रहने वाला है। साल 2023 में निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में पुलिस पर फायरिंग भी कर चुका है। उस समय नाकाबंदी पर भागने के प्रयास में फायरिंग की थी। इसको लेकर भी मामला दर्ज हैं।इसका एक अन्य साथी विनोद 25 हजार का इनामी है। विनोद दिनेश के साथ मिलकर नशा तस्करी का काम करता था।बता दें कि कमल राणा मादक पदार्थ का बड़ा तस्कर था। जिसे दो साल पहले गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद कालू उर्फ दिनेश ने गैंग की कमान संभाली। ये गैंग एमपी, मारवाड़ से लाकर डोडा पोस्त की तस्करी करने लगी।आरोपी लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से दूर था। पूरी गैंग पर करीब 16 मामले दर्ज हैं। इनमें से दिनेश उर्फ कालू 8 मामलों में फरार चल रहा था। वहीं विनोद, मगाराम दो व अन्य आरोपी एक एक मामले में फरार चल रहे थे।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack