दौसा कलेक्टर के नाम से फर्जी आईडी बनाकर 3 तहसीलदारों को किए मैसेज,अब पुलिस कर रही तलाश

इस कलेक्टर की बनाई फर्जी व्हाट्सअप आईडी !
3 तहसीलदारों को फर्जी आईडी से दे दिए आदेश 



दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव के नाम से किसी अज्ञात बदमाश ने वर्चुअल व्हाट्सएप आईडी क्रिएट की और उसके बाद उस आईडी से कई लोगों को मैसेज भी किया जिनमे लालसोट तहसीलदार और बसवा तहसीलदार शामिल है जैसे ही अलग नंबर से अधिकारियों को दौसा जिला कलेक्टर के नाम से बनी आईडी से मैसेज पहुंचे उन्होंने तुरंत जिला कलेक्टर से संपर्क किया, जहां दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने इस तरह का उनके पास कोई भी नंबर होने से मना कर दिया । इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने दौसा की साइबर सेल और साइबर क्राइम को सूचना दे दी है हालांकि यह नंबर वर्चुअल है लेकिन फिर भी पुलिस जल्द से जल्द दौसा जिला कलेक्टर के नाम से इस का आईपी एड्रेस ट्रेस करने में लगी हुई है । उधर फर्जी आईडी के मामले में दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा कि मेरे नाम से किसी ने व्हाट्सएप पर फर्जी अकाउंट बनाकर वर्चुअल नंबर और मेरी फोटो को डीपी बनाकर लालसोट तहसीलदार भांडारेज तहसीलदार और बसवा तहसीलदार को मैसेज किया । नए नंबर से मेसेज देखते ही एक बार तो ये तहसीलदार भी सोच में पड़ गए और इन्होंने मैसेज की सूचना दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार को दी । जिसके बाद तीनों तहसीलदारों ने वर्चुअल नंबर को ब्लॉक कर दिया और जिला कलेक्टर ने सारे मामले की सूचना दौसा पुलिस को दी जहां पुलिस अब इस नंबर को ट्रेस करने में लगी हुई है । 


Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack