एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में एसओजी ने चार ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर लिया है। अब एसओजी चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। दरअसल, एसओजी 9 अक्टूबर को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) पहुंची थी। यहां से 5 ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के बाद 4 को गिरफ्तार किया गया। एक को वापस छोड़ दिया। एडिशनल एसपी रामसिंह ने बताया- कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए एसओजी अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। पूर्व में गिरफ्तार और रिमांड पर चल रहे आरोपियों ने पूछताछ में कुछ ट्रेनी एसआई के बारे में जानकारी दी है। उसकी जांच कराई गई। जांच में पुष्टि होने पर गुरुवार सुबह ट्रेनी एसआई को आरपीए से डिटेन कर पूछताछ के लिए लाए थे। आज को ट्रेनी एसआई मोनिका, रेणु कुमारी चौहान, सुरजीत सिंह यादव और नीरज कुमार यादव को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया। रिमांड पर लेने के बाद इन सभी ट्रेनी एसआई से कई सवाल-जवाब करने हैं। साथ ही पैसों के बारे में जानकारी जुटानी है कि इन लोगों ने आरोपियों को पैसा कहां से लाकर दिया था। साथ ही इन के द्वारा और किस-किस को एसआई का पेपर दिया गया। इस तरह के कई सवाल इन ट्रेनी एसआई से रिमांड के दौरान पूछे जाएंगे।
- Home
- राजस्थान
- _जयपुर
- __अलवर
- __दौसा
- __जयपुर
- __झुंझुनू
- __सीकर
- _जोधपुर
- __बाड़मेर
- __जैसलमेर
- __जालौर
- __जोधपुर
- __पाली
- __सिरोही
- _भरतपुर
- __भरतपुर
- __धौलपुर
- __करौली
- __सवाई माधोपुर
- _अजमेर
- __अजमेर
- __भीलवाड़ा
- __नागौर
- __टोंक
- _कोटा
- __कोटा
- __बूंदी
- __झालावाड़
- __बारां
- _बीकानेर
- __बीकानेर
- __चूरू
- __श्रीगंगानगर
- __हनुमानगढ़
- _उदयपुर
- __उदयपुर
- __चित्तौड़गढ़
- __भीलवाड़ा
- __राजसमंद
- __सलूम्बर
- _सीकर
- __सीकर
- __श्रीमाधोपुर
- __फतेहपुर शेखावाटी
- __लक्ष्मणगढ़
- _बांसवाड़ा
- __बांसवाड़ा
- __डूंगरपुर
- __प्रतापगढ़
- _पाली
- __पाली
- __सिरोही
- __जालौर
- __ब्यावर
- देश-विदेश
- नौकरी
- एस्ट्रो
- फेक्ट चैक
0 Comments