प्रतियोगिता का फाइनल मैच कोटा और जोधपुर के मध्य खेला गया जिसमे जोधपुर शहर टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में 82 रन पर आल आउट हो गयी। 83 रनों का पीछा करते हुए कोटा ने 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर आसान लक्ष्य को प्राप्त किया और विजय श्री प्राप्त की।
लगभग 31 वर्ष पहले 38 वी राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता जो की गालियाकोट (डूंगरपुर) में खेली गई थी। उसमे कोटा टीम चैंपियन रही थी।
उसके बाद 10 अक्टूबर 2024 को इतिहास बनाते हुए कोटा ने यह प्रतियोगिता अपने नाम की।
इस जीत में टीम के कप्तान आशीष रावल ने 4 विकेट, अजय डाबी ने 25 रन ,अशाद मिर्ज़ा शिवराज, करण, युवराज, मानस टटवाल, वैभव,क्षितिज,अर्जुन,हर्षित, अल्फेज, शार्दुल, भव्य, यथार्थ, अर्णव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
यह फाइनल मुकाबला साहवा (चुरू) के क्रिकेट खेल मैदान पर खेला गया। इस अवसर पर टीम के साथ रहे टीम कोच एवं मैनेजर रिद्धि कुमार गुर्जर, अनुज राठौर, उमाशंकर मीणा ने टीम का हौसला बढ़ाया |
इस उपलब्धि पर शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर और शिक्षा मंत्री जी के ओ एस डी सतीश गुप्ता ने कोटा टीम को बहुत बहुत बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर आशीर्वाद दिया |
.jpeg)
0 Comments