जयपुर में मुस्लिम परिवार मीट मांस छोड़ बनाता है 120 फुट ऊंचा रावण

 आज विजयदशमी का पर्व है। जयपुर में यह पर्व सामाजिक सौहार्द और हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल साबित हो रहा है। जयपुर में आदर्श नगर स्थित दशहरा मैदान में आजादी के बाद 68 सालों से चली आ रही परंपरा मुस्लिम परिवार पांच पीढ़ी से लगातार निभा रहा है। यह मुस्लिम परिवार हर वर्ष जयपुर के आदर्श नगर स्थित श्री राम मंदिर के दशहरे के लिए रावण बनाने का काम करता है।  अब इस परिवार की पांचवीं पीढ़ी रावण बनाने का काम कर रही है। वहीं, परिवार के अगली पीढ़ी भी इस काम को सीख रही है। इस परिवार के मुखिया चांद भाई (40 साल) का कहना है कि जब तक परिवार का वंश चलेगा। दशहरे के लिए रावण हमारा परिवार ही बनाएगा। विजयदशमी पर रावण और कुंभकरण के विशाल पुतले तैयार करने के लिए हर साल मथुरा से लगभग 20 कारीगर जयपुर के आदर्श नगर स्थित श्री राम मंदिर के लिए रावण बनाने का काम करते हैं। इसको लेकर चांद भाई ने क्या कुछ कहा आइए सुनते 


Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack