कांग्रेस के पास छाती पीटने के अलावा
अब कोई उपाय नहीं है - बालमुकुंदाचार्य
बालमुकुंदाचार्य का गौमूत्र से कांग्रेसी पार्षदों के
शुद्धिकरण पर मचा बवाल !
जिससे मच गई राजनीति में हलचल
बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने पूरे महापौर कार्यालय में गंगाजल छिड़क कर उसकी शुद्धि की. उन्होंने कहा कि वैदिक मंत्र से पूजा करके नवमी तिथि के अवसर पर कुसुम यादव मेयर की कुर्सी पर विराजमान हुई हैं. नगर निगम में पवित्रता रहेगी. हेरिटेज का पूरा विकास होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के समर्थन में आए कांग्रेस पार्षदों को भी गंगाजल पिलाया है. गोमूत्र पिलाया गया है. अब वो पूरी तरह सनातनी हो चुके हैं.
0 Comments