Kangana Ranaut News: कंगना रनौत के बयान पर भड़के किसान नेता !!

 किसान कानून पर कंगना के बयान को लेकर भड़के किसान नेता !
Controversy Queen : फिर विवादों ने घिरी कंगना जानिए वजह !
कांग्रेस और किसान नेताओ ने कंगना को लिया आड़े हाथों !
अक्सर अपने बयानों से चर्चाओं में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत एक बार फिर चर्चाओं में आ गई है. दरअसल, उन्होंने केंद्र सरकार से निरस्त किए गए कृषि कानूनों को फिर से लागू करने की मांग की है. साथ ही कहा कि किसानों को खुद ये कानून लागू करने की मांग करनी चाहिए. कंगना के बयान की किसान संगठनों ने अलोचना की है. उन्होंने इसे कंगना की सुर्खियों में बने रहने की रणनीति बताया. वहीं कंगना रनौत ने तीन कृषि कानूनों की तुलना एक राष्ट्र एक चुनाव से भी की. उन्होंने कहा कि किसान हमारे देश का एक महत्वपूर्ण स्तंभ हैं. जिस तरह एक राष्ट्र एक चुनाव से नौकरशाहों और सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा क्योंकि उन्हें अक्सर चुनावी ड्यूटी पर जाना पड़ता है. वैसी ही किसानों को भी कृषि कानूनों के वापसी की मांग करने चाहिए. किसान संगठनों ने कंगना के बयान की आलोचना की है. उन्होंने इसे कंगना की सुर्खियों में बने रहने की रणनीति बताया. बता दें कि केंद्र की बीजेपी ने नवंबर 2021 में किसानों के आंदोलन को देखते हुए कृषि कानूनों को वापस ले लिया था. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानून वापसी का ऐलान किया था. हिमाचल के मंडी जिले के ख्योड़ में जिला स्तरीय नलवाड़ मेले के समापन समारोह में कंगना रनौत ने हिस्सा लिया था. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान 3 कृषि कानूनों को लेकर बयान दिया. कांग्रेस ने इस पर निशाना साधा है. कंगना के बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस ने कहा कि हम किसानों के साथ हैं. इन काले कानून की वापसी अब कभी नहीं होगी, चाहे नरेंद्र मोदी और उनके सांसद जितना जोर लगा लें. सोशल मीडिया X पर कांग्रेस ने कहा, "किसानों पर लादे गए 3 काले कानून वापस लाने चाहिए. BJP की सांसद कंगना रनौत ने ये बात कही. देश के 750 से ज्यादा किसान शहीद हुए, तब जाकर मोदी सरकार की नींद टूटी और ये काले कानून वापस हुए. अब BJP के सांसद फिर से इन कानून की वापसी का प्लान बना रहे हैं." कंगना ने कहा, "देश के विकास में किसान मजबूर स्तंभ हैं. मैं चाहती हूं कि वो खुद ऐसी अपील करें. मैं सबके सामने हाथ जोड़कर अपील करती हूं कि वो ऐसी मांग करें."

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack