फोन टैपिंग केस में सरकारी गवाह बनेंगे लोकेश शर्मा!


Phone Tapping Issue : क्या सरकारी गवाह बनेंगे अशोक गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा!

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा से फोन टैपिंग केस में फिर पूछताछ होगी. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम नोटिस देने जयपुर आई है. उन्हें 25 सितंबर को पूछताछ के लिए दिल्ली दफ्तर बुलाया गया है. आखिरी बार लोकेश शर्मा से पिछले साल अक्टूबर में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की थी. पूछताछ में फोन टैपिंग को लेकर कहा था कि उन्हें सोशल मीडिया से ऑडियो क्लिप मिले थे. पिछले साल अक्टूबर में क्राइम ब्रांच की पूछताछ के बाद जयपुर में प्रेसवार्ता कर लोकेश शर्मा ने अशोक गहलोत पर फ़ोन टैपिंग के आरोप लगाए थे. अगर दिल्ली क्राइम ब्रांच की पूछताछ में इन आरोपों को पूर्व ओएसडी फिर से दोहराएंगे तो राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पूछताछ के दायरे में आएंगे. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की नोटिस मिलने के बाद लोकेश शर्मा ने कहा कि मैं हमेशा से सहयोग करते आया हूं. हर नोटिस पर जाने का प्रयास किया है. अगर नहीं जा पाया कभी तो नोटिस का लिखित में जवाब दिया है. अशोक गहलोत पर लगाए गए आरोप के बारे में लोकेश शर्मा ने कहा कि मैंने सिर्फ राजस्थान की जनता को सत्यता बताई. जो कुछ भी घटित हुआ, उसमें मेरी कोई सीधी भूमिका नहीं थी. मुझे एक डिवाइस दिया गया और उसमें जो भी ऑडियो थे, उनको मीडिया को रिलीज करने को कहा गया. तत्कालीन मुख्यमंत्री ने मुझे जो आदेश दिए, मैंने उनकी पालना की. पूछताछ एजेंसी जो भी मुझसे पूछेंगी. उनके सामने इस बार सत्य अवश्य रखूंगा. अगर मुझसे किसी प्रकार के सबूतों की आवश्यकता होगी तो उन्हें वह भी दूंगा. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मार्च 2021 में दिल्ली क्राइम ब्रांच में लोकेश शर्मा के खिलाफ फोन टैपिंग का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था. इसके बाद लोकेश शर्मा ने केंद्रीय मंत्री की ओर से दर्ज करवाई एफआईआर को रद्द करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. जिस पर सोमवार को सुनवाई के बाद अगली तारीख 27 सितंबर तय की गई. फिलहाल लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट ने रोक लगा रखी है.

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack