बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य को मिली धमकी

राजधानी जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया के जरिये बदमाश ने विधायक को धमकी दी है। विधायक बालमुकुंदाचार्य ने इस मामले को लेकर बताया कि पिछले कुछ दिन से उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिसे वह हर बार नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 10-15 दिनों मे उन्हें ऐसी धमकियां कई बार मिल चुकी है। लेकिन उन्होंने हर बार इग्नोर कर दिया। वहीं बालमुकुंदाचार्य ने पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ को इस बारे में जानकारी दी है। वहीं  बालमुकुंदाचार्य ने बताया कि पिछले दिनों एक मौलाना ने सभा में वीडियो जारी कर कहा कि इसका इंतजाम करना पड़ेगा। बालमुकुन्दाचार्य ने बताया कि उन्हें मैसेज किया जा रहा है कि रामगंज जिंदा आएगा मरा हुआ जाएगा। उन्होंने कहा कि वह जल्दी ही रामगंज जाएंगे। रामगंज में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इस तरह की धमकी से वह डरने वाले नहीं हैं। फ़िलहाल पुलिस
मामले की जांच कर रही है

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack