कोटा श्रीगंगानगर ट्रेन के एसी कोचों में सिरफिरे ने की तोड़फोड़!!

Dausa विधानसभा सीट से BJP –Congress के इन प्रत्याशियों के बीच होगी टक्कर ! 


कोटा श्रीगंगानगर ट्रेन के एसी कोचों में सिरफिरे ने की तोड़फोड़ सिरफिरे द्वारा अग्निशमन यंत्र से कोचो के कांच तोड़ने का विडियो आया सामनेयात्रियों ने एकजुट होकर सिरफिरे के बांधे हाथ-पैर
कोटा-श्रीगंगानगर ट्रेन एक सिरफिरे ने जमकर तोड़फोड़ कर दी और आग बुझाने वाले सिलेंडर से वार करएसी) बी-टू और थ्री कोच के दरवाजे, खिड़की तथा वॉश बेसिन के शीशे तोड़ दिए। कुछ ही देर में सिरफिरे ने कोच को कबाड़ बना दिया। घबराए सहमें कई यात्री अपनी जान बचाने के लिए छिपते नजर आए। कोच के बिगड़े हालात देखकर देखकर कई यात्रियों ने इस सिरफिरे को रोकने की कोशिश भी की। लेकिन यह सिरफिरा उल्टा यात्रियों को मारने पर आमादा हो गया। बाद में एकजुट हुए यात्रियों ने जैसे-तैसे सिरफिरे को पकड़ लिया और काबू में रखने के लिए इसके हाथ-पांव बांध दिए और आरपीएफ पुलिस को सूचना दी।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack