मिलावट के खिलाफ अभियान, सी—स्कीम में ज्यूस सेंटर पर कार्रवाईसड़े फलों का बनाया जा रहा था ज्यूस



जयपुर, 28 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशों पर प्रदेश में शुद्ध आहार—मिलावट पर वार अभियान का प्रभावी संचालन किया जा रहा है। अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा आयुक्त श्री इकबाल खान के नेतृत्व में बुधवार को सी—स्कीम स्थित श्याम ज्यूस सेंटर पर कार्रवाई की गई।
अतिरिक्त आयुक्त श्री पंकज ओझा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को दोपहर में बगड़िया भवन के पास संचालित श्याम ज्यूस सेंटर पर निरीक्षण किया। यहां सड़े हुए फलों से ज्यूस बनाया जा रहा था। फलों एवं ज्यूस बनाने के उपकरणों पर फफूंदी एवं जंग लगी हुई थी और दुकान में काफी गंदगी पाई गई।  

सरस डेयरी ने दर्ज करवाई एफआईआर
श्री ओझा ने बताया कि मंगलवार को जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र में नकली घी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई थी। यहां वनस्पति तेलों में एसेंस मिलाकर सरस सहित विभिन्न ब्राण्ड का नकली घी बनाया जा रहा था। इस मामले में सरस डेयरी की ओर से जयसिंहपुरा खोर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack