मिस्ड कॉल के जरिए कांग्रेस वोटर्स गिनने में जुटी.

गारंटी के लिए गहलोत सरकार की नई मुहिम 

राजस्थान में चुनाव जीतने पर गारंटियों की बौछार



जयपुर. विशेष संवाददाता. राजस्थान में चुनाव माहौल में सरगर्मियों को मुख्यमंत्री गहलोत ने अपनी गारंटियों से और गरमा दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लुभावने वादों को गारंटी का जामा पहनाया और प्रदेशवासियों से एक नंबर विशेष पर मिस्ड कॉल करने की अपील की जा रही है. इस पर कॉल करने के बाद आपका डेटा सिक्योर करके रखा जाएगा और इसके बदले में आपको आपके आवेदन का एक नंबर शेयर किया जाएगा जो एक तरह से एक लाइन रिसिप्ट का काम करेगा. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि चुनावों में नई सरकार बनने के बाद, लाभार्थियों को दिए गए नंबरों के जरिए ही योजना का लाभ मिलेगा.


कर्नाटक की तर्ज पर लड़ रही कांग्रेस चुनाव

राजस्थान में कर्नाटक की तर्ज पर सरकार चुनाव लड़ने वाली है. इसके लिए डिजाइन बॉक्स्ड पीआर कंपनी ने व्यूहरचना तैयार की है. इससे न सिर्फ कांग्रेस के पास लाभार्थियों के डेटा आ सकेगा, साथ ही चुनाव से पहले ही कांग्रेस को यह जानकारी मिल जाएगी कि राजस्थान में उन्हें कितने वोटर्स, इस बार वोट देने वाले हैं. क्योंकि योजनाओं में दिलचस्पी दिखाने वालों को कांग्रेस अपना वोटर मानकर चल रही है.


डोटासरा बने पहले लाभार्थी

राजस्थान सरकार की सात गारंटियों को मिस्ड कॉल के जरिए हासिल करने की इस प्रक्रिया में पहला कॉल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किया. दरअसल, मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेस वॉर रूम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने गारंटियों का एलान करते हुए मिस्ड कॉल दिए जाने वाले नंबर की जानकारी दी और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सबसे पहले इस पर कॉल कर स्पीकर पर पूरी प्रक्रिया को सुनाया और इस तरह डोटासरा बन कांग्रेस की इस योजना के पहले लाभार्थी बन गए.


मुख्यमंत्री गहलोत की सात गारंटियां

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के लोगों को सात गारंटियां दी हैं. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनती है तो इन गारंटियों को पूरा किया जाएगा. इनमें गहलोत ने 15 लाख रुपये तक की मुफ्त बीमा सहायता से लेकर प्रदेश के 1.04 करोड़ परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है. मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने 15 लाख तक की मुफ्त बीमा सहायता, सरकारी कॉलेज के पहले साल फ्री लैपटॉप या टैबलेट, सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, हर विद्यार्थी के लिए अंग्रेज़ी माध्यमिक शिक्षा की गारंटी, 2 रुपये प्रति किलो गोबर की खरीदी, परिवार की महिला मुखिया को 10,000 रुपये प्रति वर्ष और 1.04 करोड़ परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलिंडर देने की गारंटी दी है. राजस्थान में कांग्रेस इन्हीं गारंटियों के जरिये चुनावी मैदान में जीत दर्ज करने की उम्मीद कर रही है. पार्टी ने इन गारंटियों के जरिये महिला और युवाओं सहित हर वर्ग को साधने की कोशिश की है.

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack