पेंषन मिलनी चाहिए थी 94 लाख लोगों को लेकिन कांग्रेस ने महज 41 लाख लोगों की पेंषन योजना का लाभ दियाः-अरूण चतुर्वेदी



जयपुर, 04 अक्टूबर 2023। भाजपा के संकल्प पत्र ‘‘आपणो राजस्थान सुझाव आपका, संकल्प हमारा’’ अभियान की लॉचिंग  बुधवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा की गई। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बटन दबाकर संकल्प गीत लॉंच किया और मं़त्रोचार के साथ ‘‘सुझाव पेटिका’’ में लोगों ने अपने कीमती सुझाव पत्र डाले। इसके अलावा मिस्ड कॉल पोस्टर के विमोचन के बाद आकांक्षा पेटी रथों और बूथ विस्तारकों की बाईकों को हरी झंडी दिखाकर प्रदेष की 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किया। 

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन भाजपा प्रदेष प्रवक्ता राखी राठौड़ ने किया इस अवसर पर मंच पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एंव प्रदेष प्रभारी अरूण सिंह, केंद्रीय मंत्री एंव प्रदेष चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोषी, राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अल्का सिंह गुर्जर, सांसद रामचरण बोहरा, राज्यसभा सांसद घनष्याम तिवाड़ी, डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, संगठन महामंत्री चंद्रषेखर, प्रदेष महामंत्री भजनलाल षर्मा, पूर्व प्रदेषाध्यक्ष अषोक परनामी, महापौर सौम्या गुर्जर, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, जयपुर जिलाध्यक्ष राघव षर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।  

भाजपा प्रदेषाध्यक्ष सीपी जोषी ने ‘‘आपणो राजस्थान सुझाव आपका, संकल्प हमारा’’ अभियान के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि हम झूठे वादे नहीं करते हम नीती बनाकर उस पर कार्य करते हैं। हमने संकल्प लिया है कि हम उदयमान, गतिमान, समृद्ध, सुरक्षित और युवाओं किसानों के सम्मान वाला राजस्थान बनाएंगे। हम चाहते हैं कि प्रदेष का हर वर्ग खुषहाल रहे। हम ऐसा राजस्थान बनाना चाहते हैं जिसमें जाति मजहब से ऊपर से उठकर समाज के हर वर्ग को सम्मान मिले, वंचित षोषित को न्याय मिले। हम कांग्रेस सरकार जैसा राजस्थान नहीं बनाना चाहते जिसमें मजहब देखकर तुष्टिकरण की नीती पर मुआवजे तय होते हों। हम ऐसा राजस्थान नहीं बनाना चाहते जिसमें भगवा पताका फहराने पर प्रतिबंध हो और आतंकी संगठनों को जूलूस निकालने की छूट मिले। हम चाहते हैं कि प्रदेष का पर्यटन भी समृद्ध हो और हमारे धार्मिक स्थलों का भी विकास हो। हम संकल्पबद्ध है एक अग्रणी राजस्थान बनाकर प्रत्येक युवा, गरीब, किसान, महिला, दलित, आदिवासी राजस्थान के विकास के लिए अपने सुझाव हमतक पहुंचाए और हम एक मजबूत घोषणा पत्र तैयार कर सकें। 

भाजपा प्रदेषाध्यक्ष सीपी जोषी ने संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार है जिसने ‘‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता’’ के भाव से महिलाओं को उनका हक दिलाया और नारी षक्ति वंदन बिल को पास कराया। वहीं दूसरी तरफ प्रदेष की कांग्रेस सरकार है जो महिलाओं सुरक्षा तक नहीं दे पाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमारे धार्मिक स्थलों को विकसित करने और धार्मिक आस्था पर बल दिया तो वहीं कांग्रेस सरकार ने हमारे मंदिरों को तोड़ने और रामनवमी और हिंदु नववर्ष पर प्रतिबंध लगाने का काम किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री गहलोत कहते हैं कि वीजन 2030 पर हमें सुझाव दीजीए तो जनता ने कहा कि आप घर बैठिए आपने प्रदेष को गर्त में ले जाने का काम किया है, हम आगे आपसे कोई उम्मीद नहीं रखते। 

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack